Informative

नासा ने पहली बार स्‍पेस स्‍टेशन पर उगाया शिमला मिर्च

https://shop.gramik.in/
Written by Gramik

अंतरिक्ष में पहली बार नासा के वैज्ञानिकों ने शिमला मिर्च पैदा करने में सफलता हासिल की है। अंतरिक्ष यात्रियों ने इस शिमला मिर्च का जमकर लुत्‍फ उठाया है। इस सफलता के साथ ही अब अंतरिक्ष में ताजी सब्जियों की राह आसान हुई है।

शिमला मिर्च

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पहली बार अंतरिक्ष में शिमला मिर्च की सब्‍जी पैदा करने में सफलता हासिल की है। नासा ने ऐलान किया है कि इस शिमला मिर्च को प्‍लांट हैबिटाट-04 में पैदा किया गया है। इस शिमला मिर्च को वहां मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने एक शानदार डिश में बदल डाला और उसका आनंद लिया।

नासा ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके कहा, ‘इस जांच में सूक्ष्‍मजीवी विश्‍लेषण किया गया ताकि अंतरिक्ष में प्‍लांट के जीवाणुओं के साथ संबंध के बारे में अपनी समझ को और बेहतर बनाया जा सके।

साथ ही उसके स्‍वाद, पोषक तत्‍व और बनावट की भी जांच की जा सके।’ शिमला मिर्च इस साल जुलाई महीने से ही विकसित हो रहे थे। ये शिमला मिर्च न्‍यू मैक्सिको के हैच वैली में पाए जाते हैं।

https://shop.gramik.in/

About the author

Gramik

Leave a Comment