Economy Informative

सिंचाई के लिए किसानों को सरकार कर रही बड़ी मदद, मिलेगा 6000 रुपये तक का अनुदान, बस करना होगा ये काम

Written by Gramik

किसानों के लिए सरकार की UP Free Boring Scheme 2023! सिंचाई के लिए मिलेगी बड़ी सब्सिडी!

किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें समय-समय पर कई पहल करती रहती हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए नि:शुल्क बोरिंग योजना (UP Free Boring Yojna 2023) की सौगात दी है। इस योजना के तहत किसानों को बोरिंग कराने पर UP Government की तरफ से बड़ी सब्सिडी दी जाएगी। इससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में खेतों की सिंचाई करने में सहायता मिलेगी। 

इस योजना के अन्तर्गत किस वर्ग को कितना अनुदान मिलेगा, चलिए जानते हैं-

किस वर्ग को कितना अनुदान मिलेगा?

निःशुल्क बोरिंग योजना (Free Boring Scheme) के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के छोटे किसानों को बोरिंग के लिए 3000 और पंपसेट की स्थापना के लिए 2800 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, सामान्य श्रेणी के सीमांत किसानों को बोरिंग के लिए 4000 और पंपसेट लगाने के लिए 3750 रुपये का अनुदान दिया जायेगा। इसके अलावा, अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के सभी किसानों को बोरिंग के लिए 6000 रुपये और पंपसेट लगाने के लिए 5650 रुपये का अनुदान देने का फैसला लिया गया है।

खेतों में लगाए जाएंगे पंप सेट

निःशुल्क बोरिंग योजना के तहत प्रदेश के कई क्षेत्रों में खेतों के पास बोरिंग व पंप सेट लगाए जाएंगे। इससे किसानों को खेती करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। ज़ाहिर है कि पानी की कमी के वजह से कई बार किसानों को धान-गेहूं की खेती में भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पानी की इसी समस्या को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश सरकार हर साल निःशुल्क बोरिंग योजना (Free Boring Scheme) के तहत किसानों को सहायता मुहैया कराती है, और इस पहल से किसानों की कई आय में काफ़ी बढ़ोतरी भी देखी जाती है।

UP Nishulk Boring Yojana 2023 की पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो
  • आवेदक किसान हो
  • किसान के पास न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर हो
  • यदि किसान के पास ख़ुद की न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर की जोत सीमा नहीं है, तो वे समूह बनाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ आप तभी ले सकते हैं, जब आपने किसी अन्य सिंचाई योजना का लाभ न लिया हो।

UP Free Boring Yojana 2023 के लिए ज़रूरी दस्तावेज

यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना 2023 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होती है। 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भूमि संबंधित दस्तावेज (नवीनतम खतौनी 61, खसरा)
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

UP Free Boring Yojana 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

किसान आधिकारिक वेबसाइट Minorirrigationup.Gov.In के ज़रिए इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट minorirrigationup.gov.in पर जाएं।
  • अब आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें, और उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • फॉर्म भरने के बाद उत्तर प्रदेश लघु सिंचाई विभाग में जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट होने पर आपकी पात्रता की जांच की जायेगी, जिसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

संपर्क विवरण

  • कार्यालय का पता- मुख्य अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, तृतीय तल, उत्तर विंग, जवाहर भवन, लखनऊ 226001
  • फोन नं० : 2286627 / 2286601 / 2286670
  • फैक्स : 2286932
  • ईमेल : milu-up@nic.in 

FAQ

1.सरकारी बोरिंग कैसे कराएं?

UP Free Boring Yojna 2023 के तहत सरकारी बोरिंग कराने के लिए आप minorirrigationup.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2.यूपी निःशुल्क योजना की शुरुआत कब हुई?

सन 1985 में प्रदेश के लघु व सीमांत किसानों को बोरिंग की सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Nihshulk Boring Yojna की शुरुआत की थी।

3.UP Nihshulk Boring Yojna किसे लाभ मिलता है?

UP Nihshulk Boring Yojna के ज़रिए सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमांत किसानों को सिंचाई के लिए बोरिंग की सुविधा दी जाती है।

4.UP Free Boring Yojna 2023 का लाभ लेने के लिए कितनी खेती होनी चाहिए?

0.2 हेक्टेयर न्यूनतम जोत सीमा वाले किसान इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं। अगर किसी किसान के पास 0.2 हेक्टेयर से कम जोत सीमा है, तो वे समूह बनाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Post Views: 19

Share Your Post on Below Plateforms

About the author

Gramik

Leave a Comment

WhatsApp Icon