Kisan Credit Card Scheme: आपको होगा 3 लाख रुपए तक का लाभ! जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया!
किसानों की खेती संबंधित सभी जरूरतें पूरी करने के लिए सरकार किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card Scheme) चलाती है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से किसानों को लोन दिया जाता है, ताकि वो खेती के लिए आवश्यक कृषि प्रोडक्ट्स खरीद सकें। इसका एक लाभ ये भी है कि किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाले लोन की ब्याज दर बहुत कम होती है।
इस लेख में जानिए,
- किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
- किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं?
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is a Credit Card)
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत सन् 1998 में हुई थी। इसे NABARD यानि नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने शुरू किया था। अब इस स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया गया है, जिससे पीएम किसान के लाभार्थी भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकार किसानों को 50 हज़ार से 3 लाख रुपए तक का लोन मुहैया कराती है।
किसान क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ हैं (Features and Benefits of Kisan Credit Card)
- इस स्कीम के ज़रिए किसान 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर (KCC Holder) को मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में 50,000 रुपये तक का कवरेज दिया जाता है, इसके अलावा किसी अन्य दुर्घटना की स्थिति में 25,000 रुपये तक का मुआवजा दिया जाता है।
- लाभार्थी किसानों को KCC के साथ एक सेविंग्स अकाउंट दिया जाता है। इसपर उन्हें अच्छी दरों पर ब्याज मिलता है, साथ ही वो स्मार्ट कार्ड व डेबिट कार्ड भी ले सकते हैं।
- कर्ज चुकाने की प्रक्रिया भी काफ़ी आसान है। ये क्रेडिट किसानों के पास 3 साल तक रहता है, इस बीच किसान अपना लोन चुका सकते हैं।
- एक और ख़ास बात ये है कि किसानों को 1.60 लाख रुपए तक के लोन पर कोई कॉलेटरल नहीं देना होगा।
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ कौन ले सकता है? (Who can apply for Kisan Credit Card)
अगर आपके पास ज़मीन है और खेती करते हैं, तो आप किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बटाई पर खेती करने वाले किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। साथ ही पट्टेदार किसान भी लोन पाने के पात्र हो सकते हैं।
हां, इसमें उम्र को लेकर एक सीमा जरूर निर्धारित की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाले किसान की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल होनी चाहिए।
कहां से मिलेगा Kisan Credit Card?
- को-ऑपरेटिव बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents for Kisan Credit Card)
- पहचान पत्र– पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डॉक्यूमेंट दे सकते है।
- एड्रेस प्रूफ– पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज दे सकते हैं।
- जमीन के दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- भरा हुआ आवेदन पत्र
ज़रूरत पड़ने पर बैंक द्वारा आपसे कुछ और दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for a Kisan Credit Card?)
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते है।
ऑनलाइन प्रक्रिया (Kisan Credit Card Online Application)
- जिस बैंक में आप आवेदन करना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद दिख रहे विकल्पों में से किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें।
- यहां ‘Apply’ के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म का पेज खुल जायेगा।
- यहां मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद बैंक की तरफ से आपको एक रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा।
- यदि आप इस योजना का लाभ लेने के योग्य होंगे, तो बैंक की ओर से 3-4 दिन में आपसे संपर्क किया जाएगा।
ऑफलाइन प्रकिया (Kisan Credit Card Offline Application)
ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आप सीधे बैंक जा सकते हैं। आपको यहीं पर ऐप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा, या फिर ऑनलाइन साइट से फॉर्म डाउनलोड करके इसमें मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करके बैंक में जमा कर सकते हैं। फॉर्म भरने में कोई समस्या होने पर आप बैंक में कर्मचारियों की सहायता ले सकते हैं। आपको फॉर्म के साथ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। इसके बाद बैंक आपकी डीटेल्स वेरिफाई करेगा, जिसके बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जायेगा।
चकबंदी से जुड़ी जानकारी के लिए अभी पढ़ें हमारा पिछला ब्लॉग! यहां click करें
Post Views: 5