Informative

PM Kisan Sampada Yojana: किसान भाई इस योजना के तहत रोज़गार पाने के लिए ऐसे करें आवेदन!

Written by Gramik

प्रिय पाठकों, ग्रामिक के इस ब्लॉग सेक्शन में आपका स्वागत है।

देश के किसानों की सहायता के लिए सरकार समय समय पर अपनी स्कीमों में कुछ बदलाव करती रहती है, ताकि किसानों को उस स्कीम का उचित लाभ मिल सके। इन्हीं में से एक योजना है किसान संपदा योजना

आइए इस ब्लॉग में PM Kisan Sampada Yojana के बारे में विस्तार से जानते हैं-

किसानों की आर्थिक सहायता करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए PM Kisan Sampada Yojana बहुत ही उपयोगी स्कीम है। आपको बता दें कि इस योजना के ज़रिए सरकार खेत से लेकर बाजार तक खुदरा दुकानों तक कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक कामों में मदद करती है। भारत सरकार की ये योजना को 31 मार्च 2026 तक किसानों की सहायता के लिए जारी रहेगी।

PM Kisan Sampada Yojana

केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए लगभग 4,600 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana) के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में लगभग 32 परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई थी, साथ ही इसमें लगभग 17 राज्यों में परियोजनाओं का विस्तार करने की तैयारी की जा रही है। 

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों की सहायता करना है। आशा है कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से किसानों व आम नागरिकों के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। इस योजना के अंतर्गत कृषि क्षेत्र में भी विकास की लहर देखने को मिलेगी, जिससे किसानों की आय में सीधे इज़ाफा होगा।

किसान संपदा योजना के तहत किन्हें मिलेगा लाभ?

  • मेगा फूड पार्क (Mega Food Park)
  • कोल्ड चेन (Cold Chain)
  • खाद्य प्रसंस्करण/संरक्षण क्षमता का सर्जन/विस्तार
  • कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर अवसंरचना
  • बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेजों का सृजन
  • खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना
  • मानव संसाधन एवं संस्थान

इस योजना के आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की ज़रूरत होगी, वो हैं-

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • ईमेल आईडी (Email id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि (Passport size photo etc)

आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो-

  • प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय यानि Ministry of food processing industries की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद इस साइट के होम पेज पर आवेदन के विकल्प पर जाएं
  • अब आपको पीएम किसान संपदा योजना के लिए एक आवेदन पत्र दिखेगा।
  • इस पत्र में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करें, और अपने दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करें।
  • अब फॉर्म पूरा होने के बाद इसे सबमिट कर दें।

इस तरह प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

भारत सरकार द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के चलाई जा रही अन्य योजनाये

Post Views: 18

Share Your Post on Below Plateforms

About the author

Gramik

Leave a Comment

WhatsApp Icon