Informative

Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana: किसानों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये!

Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana
Written by Gramik

प्रिय पाठकों, ग्रामिक के इस ब्लॉग सेक्शन में आपका स्वागत है।

कमज़ोर आर्थिक स्थिति वाले किसानों को अपना जीवन बिताने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन किसानों को विशेष रूप से बुढ़ापे में काफ़ी दिक्कतें होती हैं। उम्र के इस पड़ाव पर किसानों के पास कमाई का कोई दूसरा रास्ता भी नहीं होता है।

किसानों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार एक फ़ायदे वाली स्कीम ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ (Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana) संचालित कर रही है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गयी हैं। 

Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana

कब और कैसे उठा सकते हैं इस पेंशन का लाभ (When and how can farmers avail the benefit of this pension)

किसान मानधन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 मई 2019 को की गयी थी। ये किसानों के लिए चलाई गयी एक विशेष प्रकार की पेंशन योजना है। किसान मानधन स्कीम के तहत सरकार हर महीने किसानों को तीन हजार रुपये की पेंशन दे रही है।

हालांकि, इस स्कीम का लाभ लेने के लिये 18 से 40 साल के बीच के किसान ही आवेदन कर सकते हैं। आप जिस उम्र में आवेदन कर रहे हैं, उसी आधार पर निवेश की राशि भी तय की जाएगी।

अगर आप 18 साल की उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं, तो इस स्थिति में आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे, और अगर कोई किसान 40 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहता है, तो उसे 200 प्रतिमाह व सालाना 2400 का निवेश करना होगा।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY Scheme) का लाभ वही किसान ले सकेंगे, जिनके पास कृषि योग्य भूमि 2 हेक्टेयर से भी कम है। यह एक तरह का किसान रिटायरमेंट पेंशन योजना है, जो सरकारी कर्मचारियों की तरह ही किसानों की आयु 60 वर्ष पूरी होने के बाद हर महीने निर्धारित धनराशि उनके खाते में भेजी जाती है।

सरकार द्वारा किसानों को पेंशन के रूप में हर महीने 3000 और साल भर में 36000 रुपये तक दी जाती है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ देश में सभी तरह के किसानों को मिल सकता है। हालांकि, रिटायर सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। इसका लाभ केवल वही लोग ले सकते हैं, जिनकी आय का एकमात्र स्रोत कृषि ही है। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ किसे मिलेगा (Who are eligible for Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana)

  • पेंशन का लाभ लेने के लिए किसान भाई अपने नजदीकी कॉमन सेंटर में जाएं।
  • यहां मांगी गई आपकी व आपके परिवार की सालाना आय से संबंधित जानकारी दें।
  • इसके साथ आपकी जमीन से जुड़े दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी, उन्हें भी साथ लेकर जाएं।
  • आपसे आपके बैंक अकाउंट के बारे में भी जानकारी मांगी जाएगी।
  • आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसे भरकर उसे आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए कहा जाएगा।
  • ये सारी प्रक्रिया के बाद पेंशन खाते की पूरी जानकारी आपके साथ साझा कर दी जाएगी।
  • इसके अलावा आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के चलाई जा रही अन्य योजनाये

About the author

Gramik

Leave a Comment