पशुपालक किसानों के लिए उसके पशु का स्वास्थ्य बहुत मायने रखता है। पशु के बीमार पड़ने से उसके दुग्ध उत्पादन की क्षमता में कमी तो आती ही है। साथ ही पशुपालक किसानों को इलाज के लिए अलग से रुपया खर्च करना पड़ता है।
ज्यादातर रोगों से पशुओं का बचाव हो सके, इसलिए समय-समय पर पशुओं को कैल्शियम देना बहुत ज़रूरी होता है। इसी आवश्यकता को देखते हुए ग्रामिक लाया है ‘ग्रामिक कैल्शियम पशु आहार अनुपूरक’।
Gramik Cattle Feed की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानेंगे, लेकिन उससे पहले चलिए जान लेते हैं कि पशुओं को कैल्शियम का सेवन कराना क्यों ज़रूरी है-
कैल्शियम पशुओं के लिये क्यों ज़रूरी है?
जिस तरह इंसान को कैल्शियम की आवश्यकता होती है, उसी तरह पशुओं के शारीरिक विकास के लिए भी पर्याप्त कैल्शियम ज़रूरी होता है। इसलिए पशुओं को भी नियमित मात्रा में संतुलित कैल्शियम युक्त आहार देना चाहिए।
खासकर दुधारू पशुओं को कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा देना जरूरी होता है। इससे पशु के दूध उत्पादन में वृद्धि होती है, और शारीरिक कमजोरी भी नहीं होती है।
कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा न मिलने पर पशुओं का स्वास्थ्य खराब होता है, जिसका सीधा असर दूध के उत्पादन पर भी पड़ता है, जिससे पशुपालक भाइयों को दोहरा नुकसान होता है। इसलिए जरूरी है कि पशुपालक भाई पशुओं को कैल्शियम का सेवन कराकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विशेष ध्यान रखें।
कैल्शियम की कमी के लक्षण
कैल्शियम की कमी से पशुओं में कई लक्षण देखने को मिलते हैं। यह लक्षण इस प्रकार है।
- शरीर के तापमान में कमी आना
- पशुओं को थकान व कमजोरी होना
- बेहोशी या अचेत अवस्था होना
- पेट व में गर्दन को मोड़ कर बैठना
कैल्शियम की कमी के नुकसान
पशुओं में कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा न होने पर कई प्रकार के नुकसान देखने को मिल सकते हैं। जैसे-
- पशुओं में रक्त के दवाब में कमी आना, यानि ब्लड प्रेशर कम हो जाना।
- पशुओं के मांसपेशियों में कमजोरी आना।
- दूध के उत्पादन में कमी हो जाना।
- शरीर की हड्डियों और दांत कमजोर होना
- शारीरिक विकास रुक जाना।
- गर्भधारण में कठिनाई आना
पशुओं में कैल्शियम की आपूर्ति के लिए उपयोगी ग्रामिक कैल्शियम पशु आहार
पशुओं में कैल्शियम की आपूर्ति के लिए ग्रामिक पर उपलब्ध ग्रामिक कैल्शियम (शुगर फ्री) पशु आहार अनुपूरक विशेष उपयोगी है। ये पोषक आहार गाय भैंसों के साथ-साथ उनके बछड़े-बछड़ियों को भी दिया जा सकता है।
कितनी मात्रा में दें ग्रामिक कैल्शियम पशु आहार
पशुओं को हर दिन कैल्शियम की मात्रा उसके शारीरिक आकार के हिसाब से देनी चाहिए। ग्रामिक कैल्शियम बड़े पशुओं को प्रतिदिन 8 ग्राम की मात्रा में और छोटे पशुओं को प्रतिदिन 4 ग्राम की मात्रा में खिलाएं।
ग्रामिक कैल्शियम पशु आहार खिलाने के फायदे
- प्रजनन क्षमता में सुधार।
- हड्डियां मजबूत करे।
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए।
- बांझपन खत्म करे।
- हानिकारक बैक्टीरिया के संक्रमण से सुरक्षित रखे।
- पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार होता है।
- पशु फुर्तीले और थकान मुक्त होते हैं।
- दूध देने की क्षमता में विकास होता है।
- पशुओं में गर्भपात की संभावना बेहद कम जाती है।
ग्रामिक कैल्शियम पशु आहार के प्रयोग में ध्यान रखने वाली बातें
- चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार, ये उत्पाद मानव उपयोग के लिए नहीं हैं, न ही इनका इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाना चाहिए। इनका उपयोग केवल पशुओं के लिए किया जा सकता है।
- ये पोषक आहार पशुओं को चारे पर छिड़काव करके खिलाएं
- इस्तेमाल के बाद पैकेट को अच्छी तरह से बंद करके इसे ठंडी व सूखी जगह पर रखें
- ग्रामिक कैल्शियम केवल गाय-भैंसों के इस्तेमाल के लिए है।
- अच्छे परिणाम के लिए पशुओं को कीड़े की दवा खिलाने के बाद ग्रामिक कैल्शियम का सेवन कराएं
- अच्छे परिणाम के लिए ग्रामिक कैल्शियम के साथ अपने पशुओं को ग्रामिक दूध सागर का भी सेवन कराएं।
ऐसे ऑर्डर करें ग्रामिक कैल्शियम पशु आहार (How To Order Gramik Calcium (Sugar free) Animal Feed Supplements)
आपके पशु के लिए कौन सा सप्लीमेंट उपयोगी हो सकता है, इसके बारे में हमारे cattle feed expert से सलाह लेने के लिए 9513384750 पर कॉल करें।
इसके अलावा आप 7388821222 पर कॉल करके ग्रामिक कैल्शियम घर बैठे मंगा सकते हैं। आप ग्रामिक का Mobile App डाउनलोड करके भी अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। साथ ही आप हमारी वेबसाइट shop.gramik.in पर जाकर भी अपने पशुओं के लिए ज़रूरी पशु आहार ऑर्डर कर सकते हैं।
पशुओं को कैल्शियम देने के अन्य स्त्रोत
पशुओं को कैल्शियम, सप्लीमेंट के तौर पर तो दिया ही जा सकता है, इसके अलावा गेहूं में सबसे ज्यादा कैल्शियम की मात्रा होती है। इसलिये आप अपने पशुओं को गेहूं से बने चारे का सेवन करा सकते हैं। अनाज के तौर पर गेहूं और मक्के को मिश्रित कर मोटे दर्रे में पिसवा कर दुधारू पशुओं को खिलाया जाए तो दूध देने की क्षमता भी बढ़ती है।
ICAR की एक रिपोर्ट के अनुसार गेहूं में कैल्शियम की मात्रा अन्य अनाजों के तुलना में अधिक होती है। 100 ग्राम गेहूं में 39 से 40 मिली ग्राम तक कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है।
Post Views: 24
Leave a Comment